मुंबई, फिल्म अक्टूबर में मुख्य भूमिका वरुण धवन निभाने वाले हैं। वरुण ने न सिर्फ फिल्म के लिए ‘हां’ कहा है, बल्कि इसके लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। ‘अक्टूबर’ के लिए वरुण ने अपनी फीस आधी कर दी है। शुजीत सरकार और राइटर जूही चतुर्वेदी पहले ही ‘विकी डोनर’ और पीकू जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। दोनों एक बार फिर से साथ में काम करने जा रहे हैं। इस बार इनकी जोड़ी फिल्म ‘अक्टूबर’ बनाएगी। पिछले साल ‘जुड़वा 2’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी हिट फिल्में करने के बाद भी वरुण ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस आधी कर दी है। दरअसल जब शुजीत स्क्रिप्ट लेकर वरुण के पास पहुंचे तो उन्होंने यह साफ बता दिया था कि यह एक छोटे बजट की फिल्म होगी और यह उसी तरह की फिल्म है जिस तरह की फिल्में बनाने के लिए वह जाने जाते हैं। वरुण ‘अक्टूबर’ की कहानी से काभी इम्प्रेस हुए और उन्होंने तय कर लिया कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनना ही है। वरुण ने इस बात को समझा की फिल्म को सही बजट में बनाना जरूरी है इसलिए उन्होंने इसके लिए अपनी फीस आधी कर दी। वह फिल्म के लिए अपनी फीस घटाने के लिए मान गए।