दमोह,इन दिनों पंजाब नेशनल बैंक सुर्खियों में है। दमोह जिले के धनगौर में पंजाब नेशनल बैंक में दीवार तोड़कर चोर घुस गए। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। बैंक में कैश न होने के कारण चोर बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए, हालांकि चोर करीब 65 हजार की चिल्लर अपने साथ ले गए। चोरी की घटना की जानकारी बैंक प्रबंधन को रविवार की शाम हुई। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोर बैंक के अंदर चोरी करते देखे गए हैं। बताया जा रहा है कि बैंक में रात को कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर राजीव केपी ने बताया कि उन्हें रविवार शाम जानकारी मिली कि बैंक की दीवार तोड़कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। चोर बड़ा हाथ मारने के इरादे से बैंक में दाखिल हुए। हालांकि इस दिन बैंक में कैश नही था। केवल एक लाख रुपए की चिल्लर ही बैंक में रखी थी। इसमें से 65 हजार की चिल्लर चोरों ने चुरा ली। चोरों ने काफी शातिर तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। बैंक में जिस स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उसके नीचे से चोरों ने दीवार तोड़ी है और फिर अंदर घुसे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि बैंक का दफ्तर रहवासी क्षेत्र में है लेकिन किसी को भनक नहीं लगी।