देहरादून, इस बार ‘‘गवर्नर्स बेस्ट यूनिवर्सिटी अवार्ड-2017’’ गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर को दिया गया है। मंगलवार को राजभवन में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के.मिश्रा को यह अवार्ड प्रदान किया। इसके तहत प्रशस्ति पत्र, रनिंग ट्राफी व पुस्तकालय के लिए 2 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की गई।
दूसरे स्थान पर रहे उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को प्रशस्ति पत्र व पुस्तकालय के लिए 1 लाख रूपए की धनराशि, तीसरे स्थान पर रहे हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून को प्रशस्ति पत्र व पुस्तकालय के लिए 75 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई। चतुर्थ स्थान पर रहे कुमायूं विश्वविद्यालय, नैनीताल को प्रशस्ति पत्र व पुस्तकालय के लिए 50 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई है।
क्वालिटी सर्किल स्थापित करो
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को विश्वविद्यालयों में क्वालिटी सर्किल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालयों में संचालित रोजगारपरक कोर्सेज के छात्रों के प्लेसमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को राजभवन में आयोजित बैठक में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने दिए।
राज्यपाल ने कहा कि कुलपति, क्वालिटी सेंटर स्थापित कर वहां फेकल्टी व रिसर्च स्काॅलरों के साथ नियमित रूप से मिलें, उनकी समस्याओं को समझें और अपने विश्वविद्यालय में गुणात्मक सुधार के लिए व्यापक विचार विमर्श करें। राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों के क्रम में रोजगारपरक कोर्सेज प्रारम्भ किए गए हैं।