भोपाल,भोपाल के रेलवे स्टेशन के पास स्थित कपड़ा मिल में रविवार को लगी आग की जांच के लिए दिल्ली से टीम पहुंच चुकी है। वरिष्ठ आईएएस प्रभाकर रेड्डी की नेतृत्व में सोमवार को भोपाल पहुंची यह टीम कपड़ा मिल में लगी आग की जांच करेगी। वहीं दूसरी ओर बताया गया है कि मिल में लगी आग अब भी रह-रहकर सुलग रही है। पुलिस का कहना है कि आग के बड़े हिस्से पर काबू पा लिया गया है लेकिन मिल के अंदर कहीं-कहीं अब भी आग रह रह कर भड़क रही है, जल्द ही इस पर भी काबू पा लिया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार तड़के लगभग चार बजे भोपाल स्टेशन के पास स्थित चांदबढ़ कपड़ा मिल की एक यूनिट में भीषण आग लग गई थी। शार्ट सर्किट से लगी इस आग से 250 करोड़ रुपए के नुकसान होने की बात बताई जा रही है। मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए थे। सीएम ने कहा था कि घटना के पीछे यदि प्रबंधन की लापरवाहीं सामने आई तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है मिल में सिंथेटिक कपड़े बनाए जाते थे। मिल में जर्मनी से मंगवाई गई करोड़ों रुपए की मशीन लगी थी जो आग में जलकर खाक हो गई है।