पणजी,गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को बेचैनी महसूस होने के बाद रविवार शाम एक बार फिर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। इस बार उन्हें गोवा मेडिकल कालेज अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है। जीएमसीएच के अधिकारियों ने बताया कि 62 वर्षीय पर्रीकर को व्हीलचेयर पर अस्पताल लाया गया।
उल्लेखनीय है कि अग्नाशय (पैनक्रियाज) के उपचार के लिए एक सप्ताह अस्पताल में रहने के बाद इसी 22 फरवरी को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। उसके बाद उन्होंने 22 फरवरी को गोवा विधानसभा में बजट पेश किया था। पर्रीकर के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि पर्रिकर को डिहाइड्रेशन हो गया है। जीएमसीएच में इलाज के दौरान वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों को हमने उनके स्वास्थ्य का ब्योरा भेज दिया है।
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के लिए शनिवार को पणजी के इमैकुलेट कॉन्सेशेशन चर्च में विशेष प्रार्थनाएं हुईं। वह अग्नाशय की बीमारी से पीड़ित हैं। फादर क्लेटो परेरा ने बताया कि पर्रिकर के स्वास्थ्य और उनकी मुख्यमंत्री कार्यालय में त्वरित वापसी के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा भगवान ने उन्हें पर्रीकर जैसा ज्ञानी दिया है, जो वह गोवा के विकास के प्रति कृतसंकल्प है। इस लिए पणजी के लोगों ने विशेष प्रार्थना करने का फैसला किया।