कैप्टन अमरिंदर के दामाद पर बैंक लोन में फर्जीवाड़ा का मुकदमा

नई ‎दिल्ली,सीबीआई ने सिंभौली शुगर्स लिमिटेड के चेयरमैन और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दामाद गुरमीत सिंह मान, डिप्टी जेनरल मैनेजर गुरपाल सिंह सहित कई दूसरे अधिकारियों के खिलाफ 97.85 करोड़ रुपए के बैंक लोन में फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज किया है। एजेंसी ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीएससी राव, सीएफओ संजय तापड़िया, कार्यकारी निदेशक गुरसिमरन कौर मान और पांच गैर-कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि एजेंसी ने निदेशक के आवास, कारखाने एवं दिल्ली, हापुड़ और नोएडा स्थित कंपनी के कॉरपोरेट और रजिस्टर्ड दफ्तरों सहित आठ ठिकानों पर तलाशी ली. बैंक की ओर से दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने साल 2011 में 97.85 करोड़ रुपए का लोन लिया था। यह लोन रिजर्व बैंक की गन्‍ना किसानों के लिए लाई गई योजना के तहत मंजूर किया गया था और इस रकम को गन्‍ना किसानों को वित्‍तीय मदद के रूप में बांटना था। कंपनी ने फर्जीवाड़ा करके इस रकम को अपने काम के लिए खर्च कर लिया। यह लोन 31 मार्च 2015 को एनपीए बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *