MP विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शरू हो रहा 28 को आएगा बजट

भोपाल,मध्‍यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का बजट सत्र सोमवार, 26 फरवरी, से आरंभ होकर 28 मार्च, तक चलेगा. इस इक्‍तीस दिवसीय सत्र में 18 बैठकें होंगी. विधान भा अध्‍यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने आज विधान सभा में की जा रही सत्र संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. विधान सभा सचिवालय को अब तक कुल 5,२९२ प्रश्‍नों की सूचनाएं प्राप्‍त हुई हैं, जबकि ध्‍यानाकर्षण की 115, स्‍थगन प्रस्‍ताव की 03,अशासकीय संकल्‍प की 47 शून्‍यकाल की 16 तथा याचिकाओं की 12 सूचनाएं प्राप्‍त हुई हैं.
सत्र का आरंभ राज्‍यपाल के अभिभाषण से होगा. इस सत्र के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2018-2019 का बजट प्रस्‍तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे.उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का यह सोलवॉ सत्र होगा.
सर्वदलीय बैठक कल
विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने कल सायं 7:30 बजे विधान सभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *