महिला और पुरुष अतिथि शिक्षकों ने खुले आसमान के नीचे गुजारी रात,मुंडन करा खून से जलाए दीये

भोपाल,अतिथि शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में धरना-प्रदर्शन किया। आक्रामक मुद्रा में नजर आ रहे प्रदर्शनकारियों जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं खुले आसमान के नीचे पार्कों में ही रात गुजारी। जनहित महागठबंधन कर्मचारी संगठन मप्र की ओर से रविवार शाम 4 बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और मांगें नहीं मानी जाने पर मुख्यमंत्री निवास की ओर प्रदर्शनकारी कूच करेंगे। इससे पहले शनिवार को कर्मचारियों ने यह कहते हुए सरकार की नीतियों का विरोध किया कि अतिथि शिक्षकों को मात्र 100 रुपए दिए जाते हैं जबकि एक मजदूर को मजदूरी के तौर पर 176 रुपए मिलते हैं। इसके साथ ही आक्रामक होते प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने जहां मुंडन कराया वहीं कुछ पुरुष एवं महिला कर्मचारियों ने हाथ की नस काटकर खून से दीये भर कर जलाए। इसके साथ ही तमाम प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे ही अंबेडकर पार्क में शनिवार व रविवार की रात गुजारी। इस प्रकार अनेक तरह की परेशानियों को सहते हुए भी प्रदर्शनकारियों ने मोर्चा नहीं छोड़ा है और संगठन का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं और जिम्मेदार अधिकारी या नेता आकर उनसे बात नहीं करता है तो वो शाम 4 बजे के बाद मुख्यमंत्री निवास के लिए कूच कर जाएंगे। गौरतलब है कि दो दिवसीय प्रदर्शन जनहित महागठबंधन कर्मचारी संगठन मप्र की ओर से आंबेडकर पार्क में किया गया है। इसमें अतिथि शिक्षकों समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, जन स्वास्थ्य रक्षक, आशा-उषा, प्रशिक्षित रसोइया, मीटर वाचक, प्रेरक, गौ-सेवक आदि हजारों कर्मचारी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *