महाराष्ट्र में कर्ज माफी का आवेदन 31 मार्च तक किया जा सकेगा,आखिरी किसान तक को मिलेगी कर्ज माफी

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकारी सन्मान योजना के अंतर्गत जो किसान किसी कारणवश कर्जमाफी के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन किसानों के लिए आवेदन करने का और एक मौका मार्च से 31 मार्च के बीच दिया जाएगा । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि कर्जमाफी के लिए आवेदन करने के लिए और एक मौका देने का निर्णय आज मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। जिसकी जानकारी सीएम पत्रकारों को दे रहे थे,फड़णवीस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकारी सन्मान योजना के अंतर्गत अब तक 54 लाख 72 हजार 311 आवेदनों पर निर्णय लिया जा चुका है और उसमें से आवेदन करने वाले 46 लाख 35हजार 648 किसानों के बैंक खातों में पैसे जमा किए जा चुके हैं। इनमें 30 लाख कर्जमाफी वाले खाते और 16 लाख प्रोत्साहन खाते शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्जमाफी के लिए सरकार को कुल 67 लाख आवदेन प्राप्त हुए थे।शेष 13 लाख किसानों के आवेदन पत्र आवेदन समिति के पास विचाराधीन है। श्री फड़णवीस ने कहा कि इस योजना को अत्यंत पारदर्शी तरीके से कार्यान्वित किया जा रहा है। आवेदन समिति में पूरे डाटा का संकलन
किया है। लगभग एक लाख ओवरड्यू खाते क्लियर किये जा रहे हैं। लगभग 13,000 करोड रुपये किसानों के बँक खातों में जमा करने के लिए बँकोंको सूपूर्द किए गए है । मुख्यमंत्री ने आज अपील की कि जो किसान किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए, वे 1 से 31 मार्च की अवधि में आवेदन जरूर कर दें ताकि उन्हें कर्जमाफी का लाभ मिल सके और वे कर्ज के बोझ से मुक्त हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *