बिलासपुर,रेल प्रशासन ने त्यौहारी सीजन में प्लेटफार्म टिकट की कीमत में दुगनी बढ़ोतरी कर दी है। यानि कि टिकट 10 के बजाय अब 20 रूपये में मिलेगा। सामान्यत: यह देखा गया है कि त्यौहारों के दौरान स्टेशनों के प्लेटफार्म में यात्रियों के अलावा परिजनों, दोस्तों को छोड़ने आने वालों की वजह से भारी भीड़ जमा हो जाती है। जिसके कारण यात्रियों को गाड़ी पकडने और चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशानुसार इस भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मंडल के ए व बी श्रेणी अब एनएसजी के 10 स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की दर 10 रूपए से बढ़ाकर 20 रूपए की जा रही है इनमें बिलासपुर रायगढ़,चांपा, अनूपपुर व उमरिया स्टेशन शामिल है। यह बढ़ोतरी केवल 27 फरवरी से 5 मार्च होली व 16 मार्च से 3 अप्रैल चैत्र नवरात्रि के दौरान खरीदे गए प्लेटफार्म टिकट पर लागू होगी।