भोपाल, चार इमली स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के कमरा नंबर तीन से दस लाख के जेवर चोरी हो जाने कि घटना प्रकाश मे आई हैं। यह जेवर उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य संचालक डॉ. जेएस चित्तौडि़या के हैं। वे यहां साले की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने भोपाल आए थे। हबीबगंज पुलिस के अनुसार कि डॉ. जेएस चित्तौडि़या मूलत: चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं। वे उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड हेल्थ डायरेक्टर हैं। वे यहां सोनागिरी में रहने वाले अपने साले एनके प्रसाद की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने आए हैं। शादी समारोह होटल नूर-उस-सबाह में चल रहा है। डॉ. चित्तौडि़या 22 फरवरी से चार इमली स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के तीन नंबर कमरे में पत्नी के साथ रुके हैं। डॉ. ने पुलिस को बताया कि 24 फरवरी को सुबह पांच बजे कमरे से निकलकर हॉल में बैठ गए। पत्नी बाथरूम चली गर्इं। दोनों लोग सुबह दस बजे तैयार होकर होटल जाने लगे तब देखा तो उसके बैग में रखा छोटा पर्स गायब था। पर्स में साढ़े नौ लाख रुपए के हीरे और सोने के जेवर थे। हबीबगंज ने बताया कि जिस कमरे में चोरी हुई हैं, उस कमरे में पीछे की तरफ लगी खिड़की भी टूटी है। डॉक्टर ने चोरी की वारदात सुबह पांच से दस बजे के बीच होने कि आंशका जताई है। जांच मे जुटी पुलिस रेस्ट हाउस में आने वाले लोगों के साथ पुराने बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है।