पासपोर्ट के साथ ही कटारे का शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त होगा

भोपाल,राजधानी की एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी फरार चल रहे विधायक हेमंत कटारे का पासपोर्ट के साथ शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कराया जाएगा। इस संबंध में एसआईटी ने संबंधित विभागों से जानकारी मांगी है। उधर एसआईटी ने हेमंत की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। माना जा रहा था कि हाल ही में हुए उपचुनाव में मतदान के कारण भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। विधायक कहीं देश से बाहर न निकल जाएं, इसके चलते उनके पासपोर्ट और बंदूक लाइसेंस को निरस्त कराने की जानकारी संबंधित विभागों से मांगी है।
अटेर विधायक हेमंत कटारे ने ठीक एक माह पहले 24 जनवरी को जर्नलिज्म छात्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से पत्राचार के माध्यम से छात्रा ने विधायक पर दुष्कर्म और दो दिन बाद उसकी मां ने अपहरण का मामला दर्ज कराया। तीनों मामलों की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। दुष्कर्म की एफआईआर होने के बाद से हेमंत फरार हैं। कोर्ट ने भी उनका गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके पूर्व एसआईटी ने आरोपी विधायक और विक्रमजीत सिंह पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। उधर मामले से जुडे विक्रमजीत की संपत्ति की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। आरोपियों के न पकड़े के जाने की स्थिति में उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है। इस संबंध में भी एसआईटी ने जानकारी जुटा ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *