केरल के ‘जाकिर नाइक’ अकबर को पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

तिरुअनंतपुरम,केरल के ‘जाकिर नाइक’ के नाम से मशहूर इस्लामिक उपदेशक और पीस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एमएम अकबर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। अकबर ऑस्ट्रेलिया से हैदराबाद आए थे और यहां से वह सोमवार को दोहा की फ्लाइट लेने वाला था। हालांकि देश छोड़ने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अकबर को हैदराबाद से केरल लाने की तैयारी चल रही है। एमएम अकबर इस साल जनवरी में उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब केरल सरकार ने विभिन्न समुदायों के बीच धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के आरापों के तहत कोच्चि स्थित उसका स्कूल बंद करा दिया था। अकबर का यह स्कूल उस वक्त भी चर्चा में था, जब केरल के 21 लोग कथित रूप से अफगानिस्तान और सीरिया जाकर आईएसआईएस से जुड़ गए थे। इन लोगों में पीस स्कूल का एक कर्मचारी अब्दुल रशीद भी था, जिसे इस समूह का सरगना बताया जा रहा था। रशीद के साथ उसकी पत्नी यासमीन अहमद का लापता हो गई थी। वह भी इसी स्कूल में पढ़ाया करती थी। एमएम अकबर पीस इंटरनेशनल स्कूल का प्रबंध निदेशक है और केरल के विभिन्न जिलों में इसकी 13 शाखाएं हैं। इस स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्रों को पढ़ाई जाने वाली एक किताब को लेकर काफी हंगामा मचा था। इस किताब के एक चैप्टर में कथित रूप से इस्लामिक रूढ़ीवाद और धर्मांतरण को बढ़ावा देने की बात कही गई थी। इस मामले में जांच दल ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, जिन्होंने कथित रूप से यह कबूल किया था कि उनका लक्ष्य पांच से 13 साल के बच्चों में कट्टरपंथी विचारों को बढ़ाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *