केपटाउन, तीसरे टी 20 मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 7 रन से हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली,भारतीय जीत के भुवनेश्वर कुमार नायक रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी कर तेज गति से अर्धशतक पूरा करने वाले डुमिनी और जोकनार के प्रयासों पर पानी फेर दिया उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर SA को 8 बनाने रोक दिया,उन्हें मैन आफ दी मैच घोषित किया गया.
इसके पहले अपने नियमित कप्तान विराट के बगैर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेली टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 07 विकेट के नुक्सान पर 172 रन बनाकर मेजबान द. अफ्रीका को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया। इस निर्णायक तीसरे टी20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 11 रन बनाकर जूनियर डाला की बॉल पर पगबाधा करार दिये गये। उन्होंने 8 गेंद पर 2 चौके के सहारे 11 रन बनाए। इसके बाद आये सुरेश रैना ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर डाली। सुरैश रैना 43 के निजी स्कोर पर तबरेज शम्सी की गेंद पर बेहार्डियेन ने लपक लिया। रैना ने 27 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के के सहारे ये पारी खेली। मनीष पांडे भी 13 रन बनाकर डाला की बॉल पर मिलर के हाथों लपक लिये गये। एक छोर पर संभलकर खेल रहे शिखर धवन 47 के निजी स्कोर पर रन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गये।
15 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान 126 रन के बाद हार्दिक पांडया और महेन्द्र सिहं धोनी ने कुछ देर पारी को संभाला। धोनी 11 गेंद पर 12 रन बनाकर डाला का तीसरे शिकार बने। हार्दिक पांडया ने 17 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। उन्हें क्रिस मोरिस ने अपना शिकार बनाया। मोरिस ने इसी ओवर में कार्तिक को भी 13 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। अक्षर पटेल 1 और भुवनेश्वर 3 रन पर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से जूनियर डाला ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिये। क्रिस मौरिस ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिये। तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। जे पी डुमिनी ने 3 ओवर में 22 रन दिये। एंडिले फेहलुकवायो ने 3 ओवर में 26 रन दिये। आरोन फागिंसो ने 2 ओवर में 13 रन दिये।