विजयपुरा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब तिकोटा से विजयपुरा तक रोड शो करने के लिए निकले तो स्थानीय गांधी चौक पर उनकी एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बस से विजयपुरा रवाना होने से पहले राहुल तिकोटी में स्त्री शक्ति समूह से मुखातिब हुए। उन्होंने स्त्री शक्ति समूह के सामने मौजूद चुनौतियों पर चर्चा की और जानना चाहा कि सरकार से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं। राहुल का कारवां जब विजयपुरा की तरफ बढ़ रहा था तो उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में आम लोग और पार्टी कार्यकर्ता सड़क के दोनों तरफ खड़े थे। जब बस विजयपुरा सिटी में दाखिल हुई तो राहुल ने खड़े होकर भीड़ में शामिल लोगों का अभिवादन किया।
एसपीजी की सुरक्षा होने के बाद भी कुछ लोग राहुल से हाथ मिलाने में कामयाब रहे। राहुल के काफी करीब आने की कोशिश कर रहे लोगों को दूर हटाने में एसपीजी के कमांडो को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गांधी चौक में राहुल का भव्य स्वागत किया गया। पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नाच-गाकर, सीटी बजाकर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया।राहुल के स्वागत में एक मानव पिरामिड भी बनाई गई। कुछ कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर राहुल उनके साथ कुछ दूर तक पैदल चले और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। शहर के एक कांग्रेस कार्यकर्ता के ढाबे पर राहुल ने चाय भी पी।