करोंद के नवीबाग में शेर के बाद पंहुचा भालू,आईआईएसएफ डायरेक्टर के ड्राइवर, महिला, बच्चों सहित कई घायल

भोपाल,राजधानी भोपाल के बैरसिया रोड करोंद स्थित नवीबाग मे हिसंक वन्य प्राणियों कि लमातार आवाजाही को लेकर यह इलाका खतरनाक होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 7:30 से 8 के बीच यहाँ स्थित बाईआईएसएफ के गवर्नमेंट क्वार्टर्स में खतरनाक भालू घुस आया जिसे लोगों द्वारा देखे जने के बाद लोगों ने पास ही रहने वाले आईआईएसएफ डायरेक्टर के ड्राइवर सुखराम सेन को सूचना दी. वह अपने हाथ में डंडा लेकर उसे भागने पंहुचा जहाँ हिंसक भालू ने उसका गाल पकड़ लिया उसने अपना गाला छुड़ाने हाथ बढ़ाया तो उसने उसका हाथ मुँह में लेकर चबा लिया । भालु के इस जानलेवा हमले मे सुखराम का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया आसपास खड़े लोगों ने जब जोरों से शोर मचाया तो वह भाग खड़ा हुआ। घायल सुखराम को करोंद अनुसूचित जाती बीजेपी अध्यक्ष महेश सिकनिया और अन्य लोगों द्वारा करोंद स्थित ग्लोवल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उसे 9 टांके आए है। और उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार यह हिंसक भालू आईआईएसएफ से मित्तल कॉलेज के पीछे रहवासी क्षेत्रों में भी घुस गया जहाँ मॉल के पीछे एक महिला को उसने अपना शिकार बनाया.घायल महिला को लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यह हिंसक भालू नगर वार्ड 74 में दाखिल होकर वह रसलखेड़ी चोपड़ा पंहुचा जहाँ उसने शंकर नगर की रहने वाली सरोज बाई मजदूर और अमर दीप पिता दिनेश यादव को घायल कर दिया। उन्हें भी उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार इसके अलावा मालीखेड़ी, भानपुर सहित अन्य स्थानो के रहवासियों को भी भालू के द्वारा घायल किया गया है। घटना मे एसडी फारेस्ट सत्येंद्र सिंह भदौरिया और सी एस पी लोकेश सिन्हा द्वारा बताया गया की सूचना मिलते ही मोके पर अमले के साथ टीमे पहुंच गई। और हिसंक भालु की लोकेशन चोपड़ा पटोलपम्प के आसपास आ रही है। मोके पर डीऍफ़ओ तिवारी और वन विहार की टीमें भी पहुंच गयी। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व खतरनाक शेर नवीबाग के सेंट्रल एग्रीकल्चरल इंस्टिट्यूट से सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व और वन विभाग की कड़ी मसक्कत के बाद इंजेक्शन देकर पकड़ा गया था। यह शेर रायसेन के जंगलों से आना बताया गया था । अनुमान है की यह भालू भी वहीं से आया होगा। खबर लिखे जाने तक भालु को पकडने के प्रयास जारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *