भोपाल,भोपाल,राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन के करीब स्थित नेशनल टैक्सटाईल कॉर्परेशन लिमेटेड की न्यू भोपाल टेक्सटाइल मिल में रविवार तड़के लगी भीषण आग में सवा सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस भीषण आग पर करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद दर्जनों फायर ब्रिगेड और आर्मी की एक कंपनी ने काबू पाया। आग में कपड़ा मिल में करीब 100 करोड़ की लगाई गई नई यूनिट,गोदाम में रखा कच्चा माल और तैयार कपड़ा पूरी तरह जलकर खाक हो गया । जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात के बाद कुछ लोगों ने फैक्ट्री में से आग की लपटें उगती देखीं। आनन-फानन में फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सबसे पहले नगर निगम की फायर बिग्रेड पहुंची। स्थिति भयावह होते देख BHEL और फौज की फायर बिग्रेडों को भी आग बुझाने के लिए बुलवा लिया गया। बाद में भोपाल के आस पास के जिलों की भी दर्जनों फायर बिग्रेड़ों को बुलवाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया। आग बुझाने के लिए सेना के करीब 100 जवानों की भी सेवाएं ली गईं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब 40 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास साथ ही मौके पर पहुची पुलिस टीम सहित अन्य पुलिस के जवान और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास मौके पर आर्मी के जवान.आर्मी की दमकल की गाड़ियां सीहोर विदिशा सहित आसपास के सभी जिलो से बुला करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। एक कर्मचारी के हाथ झुलस जाने कि सुचना है। आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने कपड़ा मिल के आसपास के क्षेत्रों को खाली करा दिया था।
चांदबड़ कपड़ा मिल में भाषण अग्निकांड को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा स्थानीय नागरिकों एवं दमकलकर्मियों ने जिस तत्परता से काबू पाया और किसी तरह की जनहानि नहीं होने दी, वह सराहनीय है। प्रदेश सरकार संकट की हर घडी मे सरकार व्यापारियो के साथ खडी है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से प्रभावित कर्मचारियों,परिवारों के लिए राहत कार्यों,व्यवस्थाओं के संबंध में फ़ोन पर चर्चा भी कि। वहीं आगज़नी की ख़बर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग भी घटनास्थल पर पहुँचे और उन्होने प्रभावित कर्मचारियों, आश्रित महिलाओं को ढांढसः बधांते हुए हर संभव सहायता दिये जाने का आशवासन देते हुए राहत कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। आग लगने की वजह से मिल की एक यूनिट, गोदाम में रखा कच्चा माल और तैयार मटेरियल भी जलकर खाक हो गया। आग की खबर लगते ही मौके पर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की करीब 40 गाड़ियों आग पर काबू कर पाई। बजरिया थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में एक युवक झुलस गया है, जिसको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वजन तोलने की मशीन में पिछले 1 हफ्ते से स्पार्किंग होने लगी थी, जिसकी शिकायत की गई थी, जिस पर अधिकारियों ने अनसुना किया था। लापरवाही के चलते चिंगारी भड़की जिससे नया प्लान्ट में आग लग गई और नष्ट हो गया।बता दे कि न्यू टेक्सटाइल मिल राष्ट्रीय वस्त्र उद्योग निगम की एक इकाई है । 1938 में स्थापित हुई थी । 2013 में 70 करोड़ की लागत से नया प्लांट लगाया गया था।