अनिल अंबानी के विशेष विमान से श्रीदेवी की पार्थिव देह सोमवार सबेरे पहुंचेगी मुंबई, सबेरे 11 बजे होगी अंत्येष्टि

दुबई,बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की अंत्येष्टि सोमवार सुबह 11 बजे होगी। शनिवार देर रात दुबई में उनका निधन हो गया था। 54 साल की श्रीदेवी ने दुबई में आखिरी सांस तब ली जब वे भांजे की शादी में शामिल होने दुबई में थीं। जहाँ उन्हें दिल का दौरा पड़ा। श्रीदेवी की आकस्मिक मौत से बॉलीवुड के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू में पवन हंस श्मशान में सुबह 11 बजे होगा। दुबई से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लाने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। वहां के पुलिस मुख्यालय पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है,जबकि भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी वहां की स्थानीय प्रक्रियाओं को पूरा करने में उनके परिवार की मदद कर रहे है,इस बीच ख्यात उद्योगपति अनिल अंबानी ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए एक विमान भेजा है । पार्थिव शरीर को यूएई के रास अल खैमा से दुबई लाया गया है जो की यहाँ से करीब 120 किमी दूरी पर था । दुबई के कानून के मुताबिक पहले स्थानीय पुलिस ने जांच की, उसके बाद पोस्टमार्टम किया गया,इसके बाद परिवारवालों को मृत शरीर सौंपने कि प्रक्रिया कि जा रही है ।
अमिताभ बच्चन को हुआ था आभाष
महानायक अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की खबर आने लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *