20 साल के नौजवान की भूमिका में दिखेंगे शाहिद

मुंबई,फ़िल्म ‘पद्मावत’ में राजा रतन सिंह के किरदार में नज़र आए शाहिद कपूर अब एक नयी भूमिका में नजर आयेंगे। इसमें शाहिद 20 साल के नौजवान की भूमिका में दिखेंगे। इसके लिए वह अपना गेटअप बदलने में लगे हैं।
फिल्म ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा ‘ को डायरेक्ट करने के बाद श्री नारायण सिंह इन दिनों अपनी एक यूनिक नेम वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग उत्तरांचल की नई टिहरी में कर रहे हैं और यहां से शाहिद का यह नया लुक सामने आया है।
शाहिद इस फिल्म में अपनी असली उम्र से 16 साल छोटे नज़र आयेंगे। इस फिल्म में शाहिद को-स्टार’ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ हैं। यामी फिल्म में वकील की भूमिका में हैं। शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, ग्राहकों के बिजली बिल के मुद्दे से जुड़ी कहानी है।ये एक ऐसे आम आदमी की कहानी है जो अपने बिजली के भारी बिल को ठीक करवाने के लिए बिजली कंपनी के चक्कर लगाता है। बताते हैं कि इस फिल्म की कहानी शाहिद की बीवी मीरा राजपूत को बेहद पसंद आई थी और उन्होंने शाहिद को इस फिल्म में काम करने को कहा। फिल्म में शाहिद कपूर का लुक 20 साल के नौजवान का होगा। कॉस्टयूम डिज़ाइनर नीलांचल घोष और दर्शन जालान उन्हें ये लुक दे रहे हैं, जिन्होंने टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी काम किया था। फिल्म में शाहिद का किरदार काफ़ी रोमांटिक है और कहानी पहाड़ों की सर्दी में आगे बढ़ने वाली है इसलिए शाहिद को फिल्म में आप कई शानदार स्वेटर और जैकेट्स पहने देख पायेंगे। फिल्म में श्रद्धा की भूमिका छोटे शहरों की लड़की की होगी।
फिल्म के शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर जारी की गई है। इसमें नई टिहरी में शाहिद, श्रद्धा और फरीदा जलाल के साथ शूटिंग हुई। इस दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए भीड़ लग गई थी। फिल्म ‘ बत्ती गुल मीटर चालू’ की रिलीज़ डेट भी आ गई है। ये फिल्म इस साल 31 अगस्त को आएगी।
शाहिद ने अब अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है। ‘पद्मावत’ में राजपूत की आन, बान और शान को बखूबी से दर्शाने के बाद अब शाहिद उत्तराखण्ड की वादियों में बाइक चलाते हुए दिखेंगे।
शाहिद ने अपने सोशल अकाउंट पर इस फ़िल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसमें वो बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शाहिद के अलावा इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर भी हैं जो उनके साथ फ़िल्म ‘हैदर’ में भी दिखाई दी थीं। आपको बता दें कि पहले इस फ़िल्म शाहिद के साथ वाणी कपूर होने वाली थीं जिन्होंने अंत समय में फ़िल्म के लिए ना कह दिया। वाणी के इस फ़िल्म से निकलने का असली कारण अब तक सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *