नई दिल्ली,पंजाब नैशनल बैंक में हुए करोड़ों के महाघोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी ने भी कर्मचारियों को पत्र लिखा है। जिसे उनके वकील ने जारी किया है। पत्र में मेहुल ने लिखा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और उन्हें उम्मीद है कि आखिर में सच की ही जीत होगी। मेहुल ने पत्र में अपने कर्मचारियों को कहा है कि मेरे नसीब में जो लिखा होगा, वही होगा। मुझे पता है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है और आखिर में सच की ही जीत होगी। मेहुल ने आगे सरकारी एजेंसियों पर उनके काम को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। जिस ढंग से अलग-अलग सरकारी एजेंसियां काम कर रही हैं उससे मुझे बहुत परेशानी हो रही है। उनकी वजह से सभी काम रुक गए हैं। इससे पहले नीरव मोदी ने भी सीनाजोरी दिखाते हुए कहा था कि बैंक ने उनका नाम सार्वजनिक कर नुकसान किया है और कर्ज वसूली की संभावनाएं अब कम हो गई हैं। गौरतलब है कि मेहुल चौकसी नीरव मोदी के मामा और कारोबार में हिस्सेदार हैं। दोनों पर पीएनबी को 11,300 करोड़ रुपए की चपत लगाने का आरोप है।