मुंगावली में 41 % और कोलारस में अब तक 35 % वोट डाले गए

भोपाल,मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान प्रकिया शुरू हो गई, जोकि शाम 5 बजे तक चलेगी। उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। सबेरे साढ़े 10 बजे तक दोनों ही विस क्षेत्रों में 20 फीसदी मतदान हो चुका है। कोलारस में 20 प्रतिशत मतदान होने खबर मिल रही है, वहीं मुंगावली में 19.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। इससे पहले कई बूथों पर ईवीएम की खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया देर हुई, हालांकि बाद में मशीनों को ठीक कर दिया गया। तीन हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी मतदान करा रहे हैं। पहली बार चुनाव आयोग एक विधानसभा क्षेत्र में 30 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराएगा।दोपहर बाद मतदान की गति में तेजी आई है,मुंगावली में करीब 41 % और कोलारस में करीब 35 %मतदान हुआ है, इधर,कोलारस की बूथ संख्या 57 पर ईवीएम के काम नहीं करने की वजह से वोटिंग समय पर शुरू नहीं हो सकी थी, जिसकी वजह से मतदाताओं काफी देर तक बाहर इंतजार में खड़ा रहना पड़ा. वोट डालने के लिए आए मतदाताओं ने बताया कि पिछले एक घंटे से वोटिंग के लिए लाइन में खड़े हैं लेकिन ईवीएम के ठीक होने तक मतदान शुरू नहीं हो सकता। कोलारस और मुंगावली के 575 मतदान केंद्रों के लिए तीन हजार से अधिक मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 30-30 संवेदनशील मतदान-केंद्रों की वेबकास्टिंग करवाई जा रही है। कोलारस में 311 में से 200 और मुंगावली में 264 में से 133 संवदेनशील मतदान-केंद्र हैं। उपचुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगाई गई हैं, ताकि मतदाता देख सकें कि उन्होंने जो वोट दिया है वह सही है या नहीं, इसके लिए उन्हें सात सेंकेंड का समय मिलेगा।
इस उपचुनाव को सत्तापक्ष भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस उपचुनाव को दोनों दलों के बीच सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। उपचुनाव के मतदान में कोलारस निर्वाचन क्षेत्र के दो लाख 44 हजार 457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *