नई दिल्ली,चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा सांसदों की रिक्त सीटों के लिए चुनावों की घोषणा औपचारिक रूप से कर दी गई है। 58 राज्यसभा सीटों के लिए 16 राज्यों में चुनाव होने हैं। उम्मीदवारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च रखी गई है तथा इसके लिए 23 मार्च को मंदान किये जाएगें। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस की संभावित एकजुटता की परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में तय करेंगे। दरअसल, राज्यसभा में यूपी से चुने जाने वाले 31 सदस्यों में से 9 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 2 अप्रैल को खत्म हो रहा हैं। वहीं पिछले साल जुलाई में बसपा प्रमुख मायावती के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी अप्रैल में चुनाव होने हैं।