शराब तस्कर अंतर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश, एयर पिस्टल, कार, नकदी सहित 1 गिरफ्तार

बिलासपुर,पुलिस ने आज शराब तस्करी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया। 80 बोतल मंहगी अंग्रेजी शराब एवं वैगनआर कार व 71,000 रूपये नकदी रकम व एयर पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी ने अन्य साथियों के नाम बताए हैं। पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस की स्पेशल टीम ने बीती रात उस्लापुर स्टेशन में शराब तस्करी को गिरफ्तार कर अंतर्राज्जीय शराब तस्कर गिरोह का भंडा फोड़ किया है। मध्यप्रदेश के वेंकटनगर व शहडोल से अंग्रेजी शराब लेकर यहां पहुंचे, गिरोह के पास से पुलिस ने 80 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की तथा आरोपियों के वाहन से पुलिस को एयर पिस्टल के साथ ही 71 हजार रूपए नकद मिला है। उस्लापुर स्टेशन में पुलिस को देखकर चार आरोपी मौके से भाग निकले। एक आरोपी ही पुलिस के हत्थे चढ़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि शराब तस्कर मध्यप्रदेश से कीमती शराब यहां खपा रहे थे। यहां की मदिरा दुकानों में कीमती शराब नहीं मिलती। जब्त शराब की कीमत करीबन 90 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस के आला अफसरों को आशंका है कि पुराने शराब ठेकेदार के जरिए भारी मात्रा में शराब खपाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात कटनी से बिलासपुर आने वाली कटनी मेमू ट्रेन में पुलिस क्राईम ब्रांच को तैनात किया गया तथा क्राईम ब्रांच ने उस्लापुर स्टेशन में घेराबंदी कर शराब तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस को देखते हुए चार आरोपी भाग निकले। गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार नागेश निवासी कदमसराय अनूपपुर,मध्यप्रदेश ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे लोग वेंकट नगर निवासी संस्कार सिंह के साथ शराब की तस्तरी में लिप्त है। कल भी कटनी मेमृ लोकन ट्रेन में वे लोग 80 बोतल अंग्रेजी शराब को बैग में भरकर उस्लापुर स्टेशन पहुंचे थे। सिंहपुर स्टेशन में आरोपी शिवकुमार नागेश, प्रमोद यादव, विकास सिंह, संस्कार सिंह, तथा एक अन्य युवक शराब लेकर सवार हुए थे। जैसे ही तस्कर स्टेशन में उतरे और कार वेगनआर क्रमांक सीजी 16 बी-5193 में सवार होकर संबंधित ठिकानों पर शराब को पहुंचाना था लेकिन पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हडक़ंप मच गया और आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस के हत्थे शिवकुमार नागेश ही चढ़ा। पूछताछ ने शिवकुमार ने बताया कि वह अपने साथ संस्कार सिंह के साथ शराब लेकर यहां दो बार आया है। तस्करी के एवज में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ५०० रूपए उसे मिलता था। तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना संस्कार सिंह है। वेंकट नगर अनूपपुर का रहने वाला संस्कार सिंह, प्रमोद यादव तथा विकास यहां एमपी से शराब लेकर खपाते थे। पुलिस ने वेबनआर की तलाशी ली तो उसमें से गाडिय़ों के दस्तावेज के अलावा सीट के नीचे एक एयरगन तथा ७१ हजार रूपए नगद बरामद किया है। जब्त वेगनआर कोरिया जिला की बताई जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक नसर सिद्दीकी ने बताया कि मुखबिर से लगातार जानकारी मिल रही थी कि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब लाकर बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में खपाई जा रही है। जानकारी के मद्देनजर ऐसे लोगों पर पुलिस की लगातार नजर बनी हुई थी। बीती रात मुखबिर से जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से भारी मात्रा में शराब देर रात की ट्रेन से बिलासपुर लाई जा रही है। उसलापुर स्टेशन में शराब को उतारा जाएगा। यहां से कुछ लोग कार से लेकर शराब को विभिन्न स्थानों में जाएंगे लेकिन शराब को ठिकाने लगाने के पहले ही पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की टीम छापामार कार्रवाई की है। जिले में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिलने से हडकंप मच गया है। शराब दुकानों में अंग्रेजी शराब कम मिलती है लेकिन दूसरे राज्यों से यहां कीमती शराब की तस्करी की जानकारी पुलिस को मिली है। वेगनआर मालिक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *