देहरादून,राज्यपाल डॉ. केके पाल ने कहा है कि राजभवन में 24 एवं 25 फरवरी को बसंतोत्सव 2018 का आयोजन किया जायेगा। यहां राजभवन में पत्रकारों से रूबरू होते राज्यपाल डा. केके पाल ने कहा है कि बसन्तोत्सव में इस बार पर्यटन विभाग द्वारा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के सहयोग से योगाभ्यास के प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा। बसन्तोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये जाएंगे। गत वर्ष की भांति इस बार भी राजभवन में रोपित टय़ूलिप पुष्प अपनी सुदरता से आकर्षक का केंद्र रहेगा। पहली बार फूलों से सजे वाहन के माध्यम से देहरादून शहर में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राज्य में पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा वेबसाइड तैयार की गई है। जन मानस एवं कृषकों में पुष्प उत्पादन के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के लिए बसन्तोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किये जायेंगें। कट फ्लावर, पॉटेड प्लान्टस प्रबंधन, लूज फ्लावर, पुष्प के अतिरिक्त पॉटेड प्लान्टस, कैक्टस एवं सकुलेंट्स, हैंगिंग पॉट्स, स्कूल चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता, ताजे पुष्प दलों की रंगोली, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी शामिल है।
बसंत उत्सव एक नजर में बसंत उत्सव एक नजर में
प्रातः 10ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक पुष्प प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए खुली रहेगी।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दिनांक 25 फरवरी, को सांय 05ः00 बजे से किया जायेगा।
जनमानस तथा कृषकों में पुष्प उत्पादन के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के लिये बसन्तोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है-
कट फ्लावर पाॅटेड प्लान्टस प्रबन्धन लूज फ्लावर प्रबन्धन पुष्प के अतिरिक्त पाॅटेड प्लान्टस कैक्टस एवं सकुलेन्ट्स हैंगिंग पाॅटस आॅन द स्पाॅट फोटोग्राफी ताजे पुष्प दलों की रंगोली स्कूल चिन्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता उपरोक्त 09 मुख्य प्रतियोगिताओं की केटेगरी मंे कुल 51 उपकेटेगरी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये जायेगें। इस प्रकार कुल 153 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के उपरान्त प्रतिभागियों को प्रदान किये जायेगे।