बरनाला,रेलवे की मालगाड़ी का चालक दिनेश कुमार लगातार दो दिन तक मालगाड़ी चलाता रहा। उसे सोने का भी समय नहीं दिया गया। जिसके कारण पंजाब के बरनाला डिवीजन के तपा स्थित दराज पाठक नंबर 102 पर उसने गाड़ी रोक दी। कई घंटे तक मालगाड़ी रेलवे फाटक पर खड़ी रही। जिसके कारण दोनों ओर 5 किलोमीटर से अधिक का जाम लग गया। मालगाड़ी के ड्राइवर को जब जगा कर पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, उसने बताया कि 48 घंटे से बिना सोए गाड़ी चला रहा था। भारी नींद आने के कारण कोई दुर्घटना ना हो, इसलिए उसने गाड़ी रोक कर सो गया था। उल्लेखनीय है कि रेलवे में ड्राइवरों की भारी कमी होने से ड्राइवरों के ऊपर काम का भारी दबाव हैं। कई दुर्घटनाएं रेलवे में इसी कारण हो रही हैं।