उज्जैन,नव संवत्सर पर उज्जैन में आयोजित होने वाले विक्रमोत्सव में इस बार विश्व कीर्तिमान बनेगा। शिप्रा के घाटों पर पौने तीन लाख दीपक जलाए जाएंगे। विक्रमोत्सव पिछले 13 सालों से उज्जैन में आयोजित हो रहा है। इतिहास में पहली बार वहां इतनी अधिक संख्या में दीपकों को जलाने का आयोजन होने जा रहा है।
विक्रमोत्सव 12 से 18 मार्च तक आयोजित होगा। इस दौरान संवत प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसका उद्घाटन 12 मार्च को कालिदास संस्कृत अकादमी के संकुल में होगा। शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय (जीडीसी) से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो फ्रीगंज के विभिन्न मार्गों से गुजरकर वापस जीडीसी पहुंचेगी। उत्सव के दौरान 17 मार्च को रामघाट, नृसिंहघाट सहित अन्य घाटों पर पौने तीन लाख दीपकों की रोशनी जगमगाएगी। इसके साथ ही विश्व कीर्तिमान भी बनेगा।