अहमदाबाद,राज्य में जलसंकट गहारा रहा है। सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है।
नर्मदा बांध का जलस्तर घटकर 110 मीटर पर पहुंच चुका है।1 दिन में बांध के जलस्तर में 25 सेमी की गिरावट आई है। आईबीपीटी टन में लगातार छोड़े जा रहे पानी में कटौती की जा रही है। हाल आईबीपीटी टनल में से 9242 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है। महत्वपूर्ण है कि कल 5100 पानी छोड़ा गया था। आज उसमें बढोत्तरी की गई है। नर्मदा नहर में 8329 क्युसेक पानी छोडा जा रहा है और गोडबोले गेट से 618 क्युसेक पानी छोडा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से सरदार सरोवर बांध के जलस्तर में गिरावट आ रही है। कल नर्मदा बांध का जलस्तर 110.25 मीटर पर था। एक दिन में डेम के जलस्तर में 32 से.मी. की गिरावट आई है। आईबीपीटी टनल में से छोडे जा रहे पानी में कटौती की गई है। हाल आईबीपीटी टनल में से 5190 क्युसेक पानी छोडा जा रहा है। नर्मदा नहर में से 8744 क्सुयेक पानी छोडा जा रहा है और गोडबोले गेट में से 609 क्युसेक पानी छोडा जा रहा है।