गन्ना का भुगतान न होने से आक्रोशित किसानों ने हाइवे थामा,20 किमी तक लगी वाहनों की कतार

गुना,गुना के राघौगढ़ में स्थित शुगर फैक्ट्री के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि फैक्ट्री द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में एनएच-3 पर सैकड़ों किसानों ने चक्काजाम कर दिया। इसके बाद यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और जाम के कारण दोनों ओर करीब 20 किमी लंबा जाम लग गया। प्रशासन की मिन्नतों के बाद भी किसानों ने कहा कि जब तक भुगतान के संबंध में उचित निर्णय नहीं होता वे हाइवे से नहीं हटेंगे।
धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि उन्हें करीब 8 करोड़ रुपए फैक्ट्री प्रबंधन ने फसल का लेना है। इसे लेकर प्रबंधन उन्हें हर बार आश्वासन दे देता है। कंपनी कभी 5 दिन, कभी 10 तो कभी 15 दिन में भुगतान करने की बात कहती है, लेकिन रुपए नहीं देती। फैक्ट्री पर करीब 5 करोड़ रुपए बैंक का कर्ज भी है, जिसकी वसूली के लिए प्रशासन फैक्ट्री में रखी करीब 2200 क्विंटल शक्कर पूर्व में ही सीज कर चुका है।
बताया जा रहा है कि दोपहर को राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान नारायणपुरा शुगर फैक्ट्री पहुंचे। यहां भुगतान की मांग के बाद नेशलन हाईवे- 3 पर धरने पर बैठ गए। विधायक जयवर्धन के मुताबिक किसानों ने 2016 और 2017 में फैक्ट्री को अपनी गन्ने की फसल बेची थी, कई महीने बीत गए, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन भुगतान नहीं कर रहा।
अफसरों को वापस लौटाया
धरने पर बैठे विधायक से बात करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को सिंह ने वापस लौटा दिया। सिंह का कहना है कि वे केवल कलेक्टर और शक्कर फैक्ट्री के उच्च अधिकारियों से ही बात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *