कनाडा ऊर्जा का सुपर-पावर हमारी बढ़ती ऊर्जा की मांगों को पूरा कर सकता : मोदी

नई दिल्ली,भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक चली वार्ता के दौरान 6 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन त्रूदो ने मुलाकात के बाद हैदराबाद भवन में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों देशों के बीच कई आपसी समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की कि कनाडा के पीएम अपने परिवार के साथ भारत के दौरे पर आए हैं।उन्होंने कहा- कनाडा के साथ अपने राणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर भारत बहुत अधिक महत्व देता है। हमारे संबंध लोकतंत्र,बहुलवाद,कानून की सर्वोच्चता और आपसी संपर्क पर आधारित हैं।धर्म का राजनीतिक उद्देश्य के लिए दुरूपयोग करने वालों को और बंटवारे की खाई खोदने वालों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हमारे देशों की संप्रभुता,एकता और अखंडता को चुनौती देने वालों को भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
पीएम ने कहा कि हम अपने सुरक्षा सहयोग को सुदृढ़ करने पर सहमत हुए हैं। आतंकवाद और उग्रवाद भारत और कनाडा जैसे लोकतांत्रिक,बहुलवादी समाजों के लिए खतरा हैं।इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए हमारा साथ आना महत्वपूर्ण है। हमने उच्च शिक्षा से संबंधित अपने समझौतों को रिन्यू किया है। मोदी ने कहा कि कनाडा ऊर्जा का सुपर-पावर है। यह हमारी बढ़ती ऊर्जा की मांगों को पूरा कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए जो राजनीतिक फायदों के लिए धर्म का दुरुपयोग करते हैं और अलगाव को प्रोत्साहित करते हैं। हम उन लोगों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे जो हमारे देशों की एकता और अखंडता को चुनौती देने का काम करते है, बताया जा रहा मोदी के इस बयान को कनाडाई पीएम के सामने अपने अलगाववादी के खिलाफ सख्त रुख की ओर देखा जा रहा है। पीएम मोदी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री त्रूदो ने पत्रकारों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों का ना केवल एक समृद्ध इतिहास है बल्कि आदर्श मूल्य भी हैं जिससे हमारी दोस्ती को बढ़ावा मिलता है। कनाडा जहां अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए और अपनी सीमाओं से परे व्यापार करने के लिए नए अवसरों की तरफ देख रहा है। वहीं भारत उसके लिए एक स्वाभाविक साझेदार होने के साथ ही वाणिज्यिक सहयोग के लिए विश्वसनीय देश रहा है।
इसके पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों नेताओं की तस्वीर साझा की,जिसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं। तस्वीर के साथ रवीश ने ट्वीट कर कहा तस्वीर खुद सब कुछ बयां कर जाती है.” रवीश ने कहा कि सुषमा स्वराज ने गर्मजोशी के साथ टड्रो से मुलाकात की और हमारी साझेदारी को मजबूत और रिश्तों की एक नई शुरुआत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *