औरंगाबाद,औरंगाबाद डीएम कंवल तनुज के आवास पर शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की। 4 गाड़ियों से पहुंची टीम ने आवास पर पहुंचते ही सभी कर्मियों और सुरक्षा बलों को आवास से बाहर निकाल दिया। इसके बाद मुख्य गेट को बंदकर तलाशी अभियान चालू किया गया। किसी के भी अंदर प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाते हुए जांच शुरू की गई। सूत्रों के अनुसार डीएम के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी किस मामले में की जा रही है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि सूत्रों की माने एनटीपीसी के जमीन में हेराफेरी और कार्यपालक सहायक की बहाली में धांधली का आरोप हो सकता है। सीबीआई के एसपी राजेश रंजन छापेमारी के नेतृत्व कर रहे हैं। सुबह करीब 9 बजे छापेमारी शुरू हुई जिसके बाद औरंगाबाद में चर्चा का बाजार गर्म हो गया।
औरंगाबाद में डीएम कंवल तनुज का आवास सहित उनके छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया। करीब 12 सदस्यीय टीम ने यहां छापेमारी की। सभी कर्मियों को घर से बाहर करते हुए अंदर के कमरों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। सूत्रों के अनुसार डीएम के गोपनीय कक्ष में ताला मार दिया गया। इसके अलावा कुछ अन्य कमरों में भी ताला जड़ते हुए सभी लोगों को बाहर जाने को कहा गया। कुछ कर्मियों ने जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्हें भी यहां से से हटने का निर्देश दिया गया। सूत्रों के अनुसार यहां विभिन्न कमरों में फ़ाइल थी जिन्हें समेटकर एक कमरे में रख दिया गया। डीएम कंवल तनुज करीब दो सालों से ज्यादा समय से यहां पदस्थापित थे। छापेमारी करने पहुंची टीम को यहां कर्मियों का विरोध झेलना पड़ा। यहां बतौर चपरासी काम कर रहे राकेश ने बाहर निकलने पर कहा कि टीम ने सभी लोगों को एक जगह किया तो उन्होंने विरोध जताया। इस पर टीम में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि तुम्हारे सीएम को भी पता है, इसलिए घबराओ नहीं। इसके बाद जांच शुरू हो गई।