विपुल अंबानी पांच मार्च तक सीबीआई हिरासत में

मुंबई,मुंबई की विशेष अदालत ने पीएनबी घोटाले के सिलसिले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी की फायर स्टार डायमंड कंपनी के अध्यक्ष (वित्त) विपुल अंबानी और छह अन्य को पांच मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. मोदी और उसके रिश्तेदार एवं गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी की संलिप्तता वाले मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकियों के आधार पर इन सभी छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. विशेष अदालत के न्यायाधीश एस.आर.तंबोली ने विपुल अंबानी सहित छह लोगों को पांच मार्च तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि 11400 करोड़ रुएये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के सही ठिकाने का अब तक पता नहीं चल सका है. शुरुआत में नीरव मोदी की पत्नी के अमेरिका के एक होटल में रहने की खबर थी लेकिन बाद में उसने भी अपनी ठिकाना बदल लिया था. अब तक सीबीआई देश के अलग-अलग शहरों में खुले नीरव मोदी से स्टोर पर छापेमारी कर चुकी है. पीएनबी के कई कर्मचारियों को भी सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *