मुंबई,बॉलीवुड की हॉट बेब मेघना नायडू के किराएदार ना केवल चोर बल्कि पहुंचे हुए ठग निकले। मेघना ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा में बताया कि उन्होंने एक कथित कपल को अपना घर किराए पर दिया था। शुरुआत में दोनों ने खुद को मुंबई का रहने वाला बताया था। उनके मुताबिक वह न्यूजीलैंड में काम करते थे। दोनों ने अपने फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए अपनी पहचान भी सही साबित कर दी थी। मेघना ने बताया कि ये दोनों रातों- रात उनका सामान, कपड़े-जूते, स्पीकर, जुराबें और यहां तक कि अंडरगार्मेंट तक चुरा कर ले गए। इतना ही नहीं उन्होंने घर में तोड़फोड़ की और लॉक भी बदल दिया। इस चोर कपल न केवल मेघना बल्कि उनके घर के केयर टेकर से भी धोखाधड़ी की। उन्होंने केयर टेकर के बेटे को न्यूजीलैंड में काम दिलाने का झांसा देकर उनसे 85 हजार रुपए ले लिए। इसके अलावा एक दूसरी महिला से 40 हजार रुपए और एक शख्स से उसकी जमीन के पेपर ले लिए।