बॉलिवुड में अपने काम के दम पर खास पहचान बना चुकी हैं तापसी पन्नू

मुंबई,हरदिल अजीज अभिनेत्री तापसी पन्नू अपने काम के दम पर बॉलिवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वह पहले ही अपनी जगह बना चुकी थीं और अब बॉलिवुड में अपना कमाल दिखा रही हैं। तापसी ने हाल ही में इंडस्ट्री में वंशवाद के मुद्दे पर अपने दिल की बात कही। 2017 में बॉलिवुड में वंशवाद का मुद्दा काफी हावी रहा था। अब तापसी पन्नू ने इस बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी-कभी लगता है कि स्टार किड्स को सारा लाइमलाइट सिर्फ उनकी मौजूदगी के कारण मिल जाता है, जबकि जिन न्यूकमर्स ने अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की होती है उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। तापसी ने यह भी कहा कि उनके जैसे ऐक्टर्स ने स्टारडम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। इसके बावजूद उनके हाथों से कई प्रॉजेक्ट्स चले जाते हैं। इससे उन्हें काफी तकलीफ होती है। काम की बात करें तो तापसी इससे पहले फिल्म ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीस भी थीं। फिलहाल तापसी के काम की कोई कमी नहीं है। वह कई फिल्मों में काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *