पीएससी ने इतिहास, भूगोल, कंप्यूटर से की छेड़छाड़

भोपाल,व्यापमं के नाम से बदनाम मध्य प्रदेश में अब लोक सेवा आयोग का नाम भी जुड़ गया है। इस बार 2018 की प्रारंभिक परीक्षा विवादों में पड़ गई है। 18 फरवरी को आयोग ने जो परीक्षाएं आयोजित की, चार दिन बाद उनकी आंसरसीट जारी की, जिसमें 15 करीब सवालों के उत्तर गलत दिए गए हैं। उत्तर में बताया है कि भारत छोड़ो आंदोलन कर नारा जवाहरलाल नेहरू ने दिया था। वहीं, आयोग ने उत्तर कुंजी के उत्तरों के संशोधन हेतु सो रुपए की राशि मांगी है। ऐसे में भी छात्रों का मानना है कि आयोग द्वारा लगभग 15 या उससे अधिक प्रश्न के गलत उत्तर दिए गए हैं। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी अभ्यावेदन करना चाहता है तो उसे कम से कम 15 सो रुपए तैयार रखनी चाहिए और साथ में पोर्टल शुल्क अलग से देना पड़ेगा। ऐसे प्रश्न जिनका स्तर सामान्य है उनका भी आयोग विशेषज्ञ ने उत्तर गलत दिया है ऐसे कुछ प्रश्न है।
इन प्रश्नों के गलत जवाब
चरण पादुका हत्याकांड कहां हुआ है, उत्तर दिया गया है झाबुआ। इसी तरह भारत छोड़ो का नारा किसने दिया है उत्तर दिया गया है पंडित जवाहरलाल नेहरू। प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक का लेखक कौन है उत्तर दिया गया है जेडी बिरला। ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रारंभिक दौर में वेस्टर्न प्रसिडेंसी कहां थी उत्तर दिया गया है मुंबई।
शक के दायरे में परीक्षा
आयोग की यह गंभीर चूक परीक्षार्थियों को हतोत्साहित करने वाला है। छात्रों का कहना है कि अगर इस संदर्भ में आयोग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन एवं धरना दिया जाएगा। छात्रों का आरोप है कि यह केवल आयोग द्वारा पैसे की कमाई करने के लिए किया गया है और यह राज्य में बेरोजगारों की खस्ता हालत पर मजाक बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *