नई दिल्ली,पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी और उनकी कंपनी की नौ कारे जब्त कर ली हैं। इसी के साथ कंपनी से उन्हें 7.80 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड भी बरामद हुए हैं। ईडी की टीम गुरुवार को भी देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर सकती है। पंजाब नेशनल बैंक से 11,384 करोड़ रुपए का चूना लगाकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करने का काम प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को अधिकारियों ने नीरव मोदी की नौ कारें, जिसमें एक रोल्स रॉयस, दो मर्सिडीज बेंज, एक पॉर्श पनामेरा, तीन होंडा कार और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा कार शामिल हैं। ईडी ने कारों के साथ ही कंपनी से 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर भी बरामद कर लिए हैं। सीबीआई और ईडी लगातार इस मामले में पूछताछ और छापेमारी कर रही है।