मुंबई,बालीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के हॉरर फिल्म ‘परी’ में भयानक लुक के बाद अब एक और ऐक्ट्रेस ने इस जॉनर में कदम रख दिया है। हम बात कर रहे हैं ऐक्ट्रेस नरगिस फाखरी की। अब नरगिस एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगी। उनकी फिल्म का टाइटल ‘अमावस’ है। 1949 की फिल्म ‘महल’ से लेकर हालिया फिल्म ‘परी’ तक, बॉलिवुड में हॉरर फिल्मों ने अपनी अलग जगह बना ली है। ‘अमावस’ में नरगिस फाखरी एक अहम किरादर में हैं। यह उनकी पहली हॉरर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल कर रहे हैं। भूषण इससे पहले ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘अलोन’ और ‘1920 इविल रिटर्न्स’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। बता दें कि लंदन अमावस की शूटिंग शुरू हो चुकी है। नरगिस पिछली बार 2016 में फिल्म बैंजो में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था और वह ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हाउसफुल 3’ जैसी कॉमिडी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।