लखनऊ, उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार की सम्भावनाओं को बुलंदियों तक पहुंचने के उद्देश्य के साथ आज से ‘इन्वेस्टर्स समिट‘की शुरुआत हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया, इस समिट का मकसद निवेशकों को प्रदेश में व्यवसाय की सम्भावनाओं के बारे में गहराई से बताना है। इस समिट में देश-विदेश के पांच हजार से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं,अपने शुरूआती उदबोधन में समिट में शिरकत कर रहे मुकेश अम्बानी ने कहा की यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है,इसके विकास से ही भारत दुनिया में विश्व गुरु बन सकेगा.
समिट में कुल 30 सत्र आयोजित किये जाएंगे, जिनमें फिनलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, चेक रिपब्लिक, थाईलैंड, स्लोवाकिया तथा माॅरीशस के उद्योगपतियों के साथ होने वाले कंट्री सेशन भी शामिल हैं। समिट में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, महेश शर्मा, स्मृति ईरानी, वी.के. सिंह, हरदीप पुरी, पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, हर्षवर्द्धन, धर्मेन्द्र प्रधान तथा अशोक गजपति राजू समेत विभिन्न केन्द्रीय मंत्री अपने-अपने मंत्रालय से जुड़े सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री भी जिम्मेदारी सम्भालेंगे।