UP को डिफेंस कॉरिडोर का तोहफा

लखनऊ,उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में निवेश और बेहतर कारोबार के इरादे से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी सहित देश के 5000 बड़े उद्योगपति सहित दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां निवेश मित्र की शुरुआत की, इस प्लेटफॉर्म के जरिए उद्योगों के लिए ऑनलाइन सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कई निवेशकों ने लगभग 70 हजार करोड़ से भी अधिक निवेश का करने की घोषणा कर दी है।
बुधवार को यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कारोबारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि काफी समय में यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है,पहले की स्थिति काफी खराब थी ये यूपी के लोग जानते हैं। पहले यहां के लोग भय के माहौल में जी रहे थे, इसलिए उद्योगों का आना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि इस साल बजट में प्रस्ताव किया गया था कि देश में दो डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इनमें एक उत्तर प्रदेश में बनेगा,ये कॉरिडोर बुंदेलखंड में बनाया जाएगा। ये आगरा-अलीगढ़-कानपुर-झांसी-चित्रकूट में बनेगा। इस डिफेंस कॉरिडोर से करीब ढाई लाख लोगों रोजगार मिलेगा। वहीं पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से काफी फायदा मिलेगा। इसके लिए 20000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उस माहौल से अब यूपी निकल चुका है, यूपी में बदलाव दिख रहा है। यहां अब वो नींव तैयार हो चुकी है, जिस पर न्यू उत्तर प्रदेश की दीवार तैयार होगी। उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर कोस-कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी की कहावत है। इस तरह यूपी के राज्य की एक अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि यहां पर मलीहाबाद के आम फेमस है,मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, फिरोजाबाद का कांच चमक दिखाता है, आगरा का पेठा है तो कन्नौज का इत्र भी है। यहां सुबह बनारस तो शाम की अवध है,यहां की राम की लीला है तो कृष्ण की रास भी है, मोदी ने कहा कि यहां आईआईटी कानपुर है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भी है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में यूपी का आगे बढ़ना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल कुंभ को यूनेस्को ने मानवता की अनमोल धरोहर बताया है। अगले साल होने वाला कुंभ मेला यूपी सरकार के लिए बड़ा मौका है।पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरप्रदेश आज अनाज के उत्पादन में,गेहूं के उत्पादन में,गन्ने के उत्पादन में,दूध के उत्पादन में,आलू के उत्पादन में, पूरे देश का नंबर वन स्टेट है। देश में दूसरे नंबर पर सब्जियों और तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन यहीं होता है। पीएम मोदी बोले कि नंबर 1 और नंबर 2 के बीच कई और चीजों पर भी बात होनी चाहिए। यूपी में देश के ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है। यूपी के लोगों को प्रदेश को संभालने का श्रेय जाता है। योगी सरकार लगातार औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए फैसले कर रही है। अब सिंगल विंडो सिस्टम के तहत उद्योगों को मंजूरी मिल रही है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने अपनी इकॉनोमी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन क्या यूपी सरकार इस लक्ष्य को महाराष्ट्र सरकार से पहले हासिल कर सकती है। योगी सरकार ने अपने सारे वादे पूरे करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। पीएम ने कहा कि यूपी में औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ते हुए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं। योगी जी की सरकार द्वारा अलग-अलग सेक्टरों के हिसाब से अलग-अलग पॉलिसी बना कर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत केंद्र सरकार ने बिना बैंक गारंटी के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन दिया जा चुका है। यूपी में अब रेड टेप नहीं बल्कि रेड कार्पेट है। एक जिला,एक प्रोडक्ट की योजना गेम चेंजर साबित हो रही है। खेत से बाजार की दूरी को मिटाना ही सबसे बड़ी लक्ष्य है। हमें वर्ल्ड क्लास मार्केटिंग का माहौल बनाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *