शिवपुरी/अशोकनगर,अशोकनगर की मुंगावली और शिवपुरी की कोलारस विधानसभा में उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिनों सत्ताधारी भाजपा सहित कांग्रेस ने प्रचार में सबकुछ झोंक दिया। 24 फरवरी को यहां मतदान होना है और गुरुवार प्रचार का अंतिम दिन है। भाजपा की तरफ से जहां मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य गांव कस्बे तक पहुंच रहे हैं वहीं कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार की कमान संभाली है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों विधानसभा सीटों पर डेरा जमाए हुए हैं। वह यहां हेलीकॉप्टर की बजाए रथ में बैठकर रोड शो कर मतदाताओं का दिल जीतने की कवायद में जुटे हैं। बुधवार को शिवराज सिंह ने प्रचार किया। शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज पहुंचे और आदिवासी समाज के साथ जमीन पर वैठकर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देते चले आ रहे हो। इस बात का उन्हें गुमान हो गया है। अब हमें वोट करिए, हम विकास करेंगे। मुख्यमंत्री जाटव समाज के लोगों से भी मिले और अनुसूचित जाति वर्ग की योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। चौहान इस दौरान कुछ और संगठनों से भी मिले और उनसे भी उन्होंने कोलारस में भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए समर्थन मांगा। बुधवार को दूसरा ऐसा मौका आया जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं सांसद सिंधिया दोनों ने मुंगावली के गांव में चुनाव प्रचार किया और दोनों के बीच आमना सामना हो रहा है। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ठाकोनी चौराहा से अपना जनसंपर्क शुरू किया। इसके बाद सांसद सिंधिया का कारवां आगे पहुंचा तारई में जहां सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि शिवराज सिंह मेरे पीछे पीछे चले आते हैं। जहां में जाता हूं सीएम अपना दौरा रद्द करके मेरे पीछे आ जाते हैं। कल उनका मुंगावली का दौरा था, रद्द करके मेरे पीछे कोलारस आ गए। आज मेरा मुंगावली का दौरा है तो वो भी मुंगावली आ गए। बीते दिनों कोलारस में जब हम दोनों का आमना-सामना हुआ तो मैंने शिवराज सिंह को हाथ हिलाया तो बदले में उन्होंने भी हाथ का पंजा उठा लिया (हाथ हिलाकर अभिवादन किया)। सिंधिया ने कहा कि इस तरह उन्होंने भी अब हमें स्वीकार कर लिया है।
5 महीने में विकास नहीं करूंगा तो अगला चुनाव हरा देना
शिवराज ने कहा- मैं 5 माह के लिए वोट मांग रहा हूं। कांग्रेस के विधायक और सांसद ने यहां काम नहीं किया, इसलिए मैं कह रहा हूं कि पांच महीने के लिए हमारी विधायक बनाएं, पांच महीने में हम सारे काम करेंगे।इन महीनों में यदि हम विकास करें तो हमें आगे वोट दिए जाएं अब तक हमने जो विकास कार्य कराए हैं । उस पर ही आम जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब है एक साल के भीतर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।
सीएम प्रोजेक्ट होने व्याकुल हैं सिंधिया
पूरी सरकार द्वारा कोलारस, मुंगावली में प्रचार के लिए ताकत झोंकने संबंधी सवाल के जवाब में कहा- अहम तो हर चुनाव होता है। हम उपचुनाव भी गंभीरता से लड़ते हैं।
इन दोनों सीटों पर काबिज है कांग्रेस
शिवपुरी जिले की कोलारस और अशोकनगर की मुंगावली दोनों ही कांग्रेस के प्रभाव वाली सीटें मानी जाती हैं। ये दोनों सीट भारी अंतर से पिछली बार कांग्रेस जीती थी। यहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जबरदस्त प्रभाव है।
कांग्रेस : अबकी बार सिंधिया सरकार
कांग्रेस और खासतौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के इन क्षेत्रों की दीवारों पर नारे लिखे हैं। ‘अबकी बार सिंधिया सरकार।
कब तक लुटता रहेगा अन्नदाता : कमलनाथ
कमलनाथ ने ट्वीट किया है- मध्यप्रदेश में एक किसान पुत्र के राज में आखिर अन्नदाता कब तक लुटता रहेगा? किसानों के नाम पर चल रही योजनाओं में घोटाले ही घोटाले, सरकार के संरक्षण में घोटालेबाजों ने समर्थन मूल्य में खरीदी में भी हेरा-फेरी कर ही ली। ऐसे में किसानो के लिये नहीं घोटालेबाजों के लिये खेती लाभ का धंधा बनी।