प्रदेश के चार जिलों के नेताओं में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर बढी खींचतान

भोपाल,अपने जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलवाने को लेकर सत्तारुढ पार्टी के नेताओं, विधायकों एवं मंत्रियों में रस्साकशी शुरु हो गई है। बुंदेलखंड में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती और वीरेन्द्र कुमार के बीच खींचतान शुरु हुई थी। इसके बाद अब छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह और पन्ना के भाजपा नेताओं, विधायक और मंत्रियों में खींचतान शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोई निर्णय लेने के पहले वित्त मंत्री जयंत मलैया ने दमोह में मेडिकल कॉलेज की मांग उठा दी है तो टीकमगढ़ के विधायक केके श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री को निजी पत्र लिख दिया है। वहीं, छतरपुर के भाजपा विधायक और राज्यमंत्री ललिता यादव ने छतरपुर की वकालत की है। छतरपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग पिछले दो साल से निरंतर की जा रही है। मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति के बैनर तले आठ हजार से अधिक लोगों ने सहमति पत्र भरे हैं। छतरपुर के भाजपा विधायक और राज्य मंत्री ललिता यादव, रेखा यादव, मानवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्रनाथ पाठक और डॉ. आरडी प्रजापति ने छतरपुर में ही मेडिकल कॉलेज खोलने का समर्थन किया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक और नेताओं ने भाजपा नेताओं के सुर में सुर मिलाया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री वीरेन्द्र कुमार पहले ही प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को छतरपुर के लिए पत्र लिख चुके हैं। वही नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अब छतरपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने का समर्थन किया है। इधर, टीकमगढ़ के विधायक केके श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीवास्तव को जवाब भी दे दिया है कि उनके पत्र को मंत्रालय भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती पहले ही दो बार कह चुकी हैं कि टीकमगढ़ में ही मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। अब वित्त मंत्री जयंत मलैया ने दमोह में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग करके राजनैतिक हवा दे दी है। उनका कहना है कि इसके लिए वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे तथा ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा है कि दमोह शहर के नजदीक 25 हेक्टेयर जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए जिला प्रशासन ने चिन्हिंत भी कर ली है। उन्होंने अपनी विधायक निधि की पूरी राशि भी देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *