दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ मारपीट,आप नेता का बयान हमारे साथ सौतेला व्यवहार, राजनीति में आकर गलती की

नई दिल्ली,बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों और दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के बीच मारपीट और विवाद को लेकर पार्टी की ओर से इस मामले पर पक्ष रखा गया है। बुधवार को इस पूरे मामले पर आप की ओर से प्रेसवार्ता कर नेता संजय सिंह और आशुतोष ने कहा है कि उनकी पार्टी के दलित और मुस्लिम विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, इस मामले में आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा। संजय ने कहा,दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि हम राजनीति में आकर कोई गलती की है। सीएम और डिप्टी सीएम के घर पर छापे पड़ रहे हैं। हमारे 15 विधायकों को गिरफ्तार किया गया।’
इस मौके पर आप नेताओं ने कहा कि बलात्कार के मामले पर दिल्ली पुलिस कुछ नहीं करती है और दूसरी ओर सोमनाथ भारती के कुत्ते से पूछताछ होती है। हमारी फाइलें रोक दी जाती हैं, स्कूल और अस्पतालों के लिए जमीन नहीं दी जाती है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह मिलने का समय नहीं देते।हमने केवल यही कहा था कि झारखंड की तरह दिल्ली में कोई भी अनाज की कमी से न मरे। अगर दिल्ली में कोई भूख से मरा तो अंशु प्रकाश और उपराज्यपाल से सवाल नहीं पूछा जाएगा, सवाल केजरीवाल सरकार से पूछा जाएगा।’
उन्होंने सवाल उठाया,जो मुख्य सचिव कह देते हैं, क्या वह गीता का श्लोक बन जाता है? बिना किसी सबूत के उन्होंने जो भी कहा,क्या वह सही है? बातचीत राशन पर थी,जो बहस में बदल गई, यह मैं स्वीकार करता हूं। बहस गहमा-गहमी में बदल गई, मारपीट हो गई और चश्मा गिर गया। यह गलत है। रात में घटना हुई,पर उन्होंने सुबह तक कुछ नहीं किया। पुलिस नहीं बुलाई, मेडिकल नहीं कराया। साजिश के तहत अगली सुबह भीड़ को सचिवालय में बुलाया गया। इतनी हिम्मत कि मंत्री और उनके सहयोगी पर हमला किया गया। क्या वे इस पर पर्दा डालना चाहते हैं? जिसके सबूत मौजूद हैं। क्या ये मामला गंभीर नहीं है कि मंत्रियों पर हमले हुए? क्या केंद्र सरकार दिल्ली में अराजकता फैलाना चाहती है?’ ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *