भोपाल,राज्य सरकार की नाकामयाबियों को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों तरफ घेरने की तैयारी पूरी कर ली है। पिछले बजट सत्र की तरह इस बार भी प्रदेश कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी। हालांकि यह कार्यक्रम सत्र के पहले या दूसरे दिन न होकर होली के बाद होने की संभावना है। वहीं एआईसीसी के सचिव व विधायक जीतू पटवारी किसानों की मांगों को लेकर साइकल यात्रा कर भोपाल पहुंचेंगे। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी इंदौर से साइकल यात्रा पर आ रहे हैं।
युवा विधायक पटवारी ने बताया कि वे इंदौर से 25 फरवरी को सुबह साइकल से रवाना होंगे और सीहोर में रात्रि विश्राम करेंगे। 26 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन सुबह भोपाल आ जाएंगे और अपने निवास से साइकल से पुरानी विधानसभा के सामने पहुंचेंगे। पटवारी के मुताबिक पुरानी विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह व अन्य विधायकों के साथ साइकल रैली के रूप में विधानसभा पहुंचेंगे। कांग्रेस विधायक पटवारी का कहना है कि उनकी मांग है किसानों का कर्जा माफ किया जाए, अनाज का दाम 3000 रुपए प्रति क्विंटल हो, दालों की कीमत साढ़े सात हजार और किसान आंदोलन को लेकर प्रदेशभर में किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।