भोपाल,बलात्कार और किडनैपिंग के मामलों के आरोपी कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। भोपाल कोर्ट ने मंगलवार को विधायक हेमंत कटारे का गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस को आदेशित किया है कि जल्द ही मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए
गौरतलब है कि जर्नलिज्म की छात्रा ने विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ महिला थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। वहीं पीड़िता की मां की शिकायत पर हेमंत कटारे और दो अन्य के खिलाफ बजरिया थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से विधायक हेमंत कटारे फरार चल रहा है। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने हेमंत कटारे को जल्द पकड़ने के लिए उस पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। एक और जहा आरोपी हेमंत कटारे के फरार होने के चलते उसकी संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी की जा रही हैं। वही मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी हेमंत कटारे का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।