सतीश कौशिक की वजन बढने की परेशानी हो गई दूर,घटाया 25 किलो वज़न

मुंबई, बालीवुड ऐक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक की वजन बढने की परेशानी दूर हो गई है क्योंकि उन्होंने 3-4 नहीं बल्कि 25 किलो वज़न कम किया है…और वज़न कम करने के बाद सतीश कौशिक का जो लुक सामने आया है, वह सभी को हैरान कर देगा। इस लुक में सतीश कौशिक वाकई स्मार्ट लग रहे हैं। खास बात तो यह है कि वज़न कम करने के बाद सतीश कौशिक ने एक-साथ 6 फिल्में साइन की हैं। इनमें शाद अली की ‘सूरमा’, आशु त्रिखा की ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘यमला पगला दीवाना 3’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। जहां सतीश कौशिक का यह स्लिम लुक देख लोग आश्चर्य कर रहे हैं, वहीं सतीश खुद काफी खुश हैं और ऊर्जा से भरपूर महसूस कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने 25 किलो वज़न कम कैसे किया, तो सतीश कौशिक ने कहा, ‘मुझे किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं थी, लेकिन लंबी दूरी पैदल चलने में मुझे बहुत तकलीफ़ होती थी। 40 सालों तक बिना ब्रेक लिए काम करने की वजह से मेरी एनर्जी काफी कम हो गई थी, लेकिन आज जिस तरह की फिल्में बनाई जाती हैं उनके हिसाब से आपको बिल्कुल फिट रहना बहुत ज़रूरी है। मेरी मुलाकात लॉस एंजेलिस में एक डॉक्टर (क्रिश्चियन मिडलटन) से हुई और उनके बताए डाइट की वजह से मैंने अपना वज़न घटाया।’ डॉक्टर के अलावा सतीश कौशक अपने दोस्तों, अनिल कपूर और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा का भी आभार मानते हैं जिन्होंने उन्हें हमेशा ही हेल्दी खाने और वज़न घटाने के लिए प्रेरित किया। सतीश कौशिक को इस बात की सबसे ज़्यादा खुशी है कि अब वह अपनी बेटियों के साथ दौड़-भाग कर पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *