विस्फोट में एक बच्चे की मौत, दो भाई घायल

रतलाम,रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम लालाखेड़ा में मंगलवार दोपहर हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो भाई घायल हो गए। घटना करीब 1:45 बजे ग्राम लाला खेड़ा में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, यहां नाले के पास खेलते समय बच्चों कोएक डेटोनेटर पड़ा मिला था। जैसे ही बच्चों ने इसे छुआ, उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट के चलते एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद उसके दो भाई जख्मी हो गए। घायल बच्चों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार, अनिल पिता अमरू चंद्रवंशी (5), उसका बड़ा बबलू और चचेरा भाई लखन पिता प्रभु चंद्रवंशी निवासी लालाखेड़ा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर लौटे। इसके बाद वे घर के बाहर खेल रहे थे। वे कहीं से डिटोनेटर जैसी तार लगी वस्तु लाए थे। खेलते समय उसमें अचानक विस्फोट हो गया। इससे तीनों जख्मी हो गए। तीनों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी जावरा व लालाखेड़ा पहुंचे।
कुएं व गड्ढे खोदने के लिए डेटोनेटर
ग्रामीण क्षेत्र में कुएं व गड्ढे खोदने के लिए डेटोनेटर व अन्य विस्फोट सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। बच्चे संभवत: ऐसे ही किसी डेटोनेटर की चपेट में आ गए। यह इस क्षेत्र में पहला मामला नहीं है। पहले भी ऐसे हादसे होते आए हैं। हालांकि, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *