नई दिल्ली,फोर्टिस हेल्थ केयर और रैलीगेयर इंटरप्राइजेज में वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों भाइयों की संपत्तियों के बेचने पर रोक लगा दी है। कंपनी में वित्तीय धोखाधड़ी के मामले को लेकर मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह पर दिल्ली हाईकोर्ट का कानूनी शिकंजा कस गया है। धोखाधड़ी की जांच एसएफआईओ ने शुरू कर दी है। इस मामले की अगली सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में अब 26 फरवरी को होगी।