मनीश गुप्ता की फिल्म में वकील की भूमिका में दिखाई देंगे अक्षय खन्ना

मुंबई,लंबे समय बाद ‘ढिशुम’,’मॉम’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने बड़े पर्दे पर वापसी की। महत्वपूर्ण बात यह है कि इन फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा भी गया है। अब एक बार फिर वह डायरेक्टर मनीष गुप्ता की फिल्म में नजर आएंगे। ‘सेक्शन 375: मर्जी या जबरदस्ती’ नाम से बन रही यह फिल्म 10 रियल लाइफ केसों से प्रेरित होगी। इससे पहले मनीष की 2015 में मर्डर-मिस्ट्री फिल्म ‘रहस्य’ रिलीज हुई थी। बताया जा रहा है कि इस सस्पेंस-ड्रामा फिल्म की शूटिंग मार्च-अप्रैल से शुरू होगी।
मनीष ने बताया, ‘हाल के दिनों में रेप या सहमति से होने वाले सेक्स के कई ऐसे केस आए थे जो अस्पष्ट हैं। कानून का दुरुपयोग पुरुषों और महिलाओं दोनों कर सकते हैं। हमारी फिल्म इस बारे में है कि कैसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेप के खिलाफ बने कानून का वे दुरुपयोग करती हैं।’ रिसर्च के तौर पर फिल्ममेकर ने 2 साल तक खुद कोर्ट में कई सुनवाई में हिस्सा लिया। मनीष ने बताया, ‘एक स्पेशल कोर्ट होता है जिसमें खासतौर पर महिला जज होती हैं जो सिर्फ रेप के केसों की सुनवाई करती हैं। मैं कई पीड़िताओं, उनके परिवारों, रेप के आरोपियों और दोनों पक्षों के वकीलों से मिला। यह न सिर्फ पीड़िताओं और आरोपियों बल्कि उनके परिवारों को परेशान करने वाला है।’
यह फिल्म मुंबई के इर्द-गिर्द होगी जिसमें अक्षय का रोल एक ऐसे वकील का होगा जिसकी अंग्रेजी काफी अच्छी है।
मनीष ने बताया, ‘मैं किसी ऐसे बॉलिवुड हीरी को नहीं लेना चाहता था जो गाना गाता या डांस करता है। मुझे एक ऐसे इंटेलिजेंट व्यक्ति की जरूरत थी जो 40 की उम्र का लगे और यह क्वालिटी मुझे अक्षय में दिखाई दी।’ उन्होंने कहा, ‘आखिर तक आप यही अनुमान लगाते रह जाएंगे कि यह रेप था या सहमति के साथ किया गया सेक्स। दोनों वकीलों के पास अपने क्लाइंट को बचाने के लिए मजबूत सबूत होंगे जिससे जज और ऑडियंस हर मोमेंट पर कंफ्यूज होंगे।’ इस फिल्म को अभिषेक पाठक अपने पिता कुमार मंगत के साथ प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सरकारी वकील के रूप में ऐक्ट्रेस ऋचा चड्डा नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *