सोनीपत, कुंडली थाना से चंद कदम दूरी पर बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर के कारिंदे को बंधक बनाकर 4.70 लाख रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया। वारदात के समय सप्लायर अपने बीमार पिता को लेकर दिल्ली अस्पताल में गया था। पुलिस ने लूट, मारवीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को देर रात सूचना मिली कि जांटी रोड स्थित जय मां बिल्डिंग मैटीरियल स्टॉक पर लूट की वारदात हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को स्टॉक पर कारिंदा मूलरूप से बिहार निवासी पिंटू रॉय मिला। उसने पुलिस को बताया कि वह रात को स्टॉक पर था। रात को करीब सवा एक बजे दो युवकों ने पानी पीने के बहाने से स्टॉक के गेट का दरवाजा खुलवाया। उन्होंने अंदर घुसते ही पिस्टल व चाकू निकालकर उसे काबू कर लिया। वह उससे नकदी के बारे में पूछने लगा। शुरुआत में उसने नकदी होने से मना किया तो उन्होंने उससे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उसने डरकर बदमाशों को अलमारी में नकदी होने की जानकारी दी। जिस पर बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़ दिया। वह अलमारी से 4 लाख 70 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। पिंटू राय ने पुलिस को बताया कि बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे जिसका नंबर वह नहीं देख सका। पुलिस ने स्टॉक मालिक गांव करेवड़ी निवासी प्रदीप के बयान पर अज्ञात के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंट उठाए हैं और एफएसएल टीम ने मुआयना किया है।
बीमार पिता को लेकर अस्पताल गया था स्टॉक मालिक
स्टॉक मालिक प्रदीप ने बताया कि वह रात करीब साढ़े बारह बजे यहां से निकला था। उसके पिता वेदपाल दो दिन पूर्व अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। वह अपने पिता को दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पताल में लेकर जा रहा कि रास्ते में ही उसे नौकर पिंटू रॉय ने लूट की सूचना दी। जिसके बाद वह अपने पिता को अस्पताल में छोडक़र वापस आया।