बच्चियों से बलात्कार के आरोपियों को मिलेगी फांसी की सजा

जयपुर,इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व राजस्‍थान सरकार जल्‍द ही राज्‍य विधानसभा में एक विधेयक पेश करेगी जिसमें नाबालिगों से दुष्‍कर्म करने वाले दोषियों को मौत की सजा का प्रावधान होगा। राजस्‍थान के मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उनकी सरकार भी मध्‍यप्रदेश की तरह ही ऐसा कानून लाएगी जिसके तहत नाबालिगों के साथ दुष्‍कर्म करने वाले दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा।
मंगलवार को राजस्‍थान के मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा,हम मध्‍यप्रदेश की तरह का कानून लाने पर काम कर रहे हैं जिसमें 12 वर्ष या उससे कम उम्र वाले मासूमों के साथ दुष्‍कर्म जैसी दरिंदगी करने वालों को मौत की सजा दी जाए। तैयार होते ही इस विधानसभा में पेश किया जाएगा। मध्‍य प्रदेश विधानसभा ने पिछले साल 4 दिसंबर को सर्वसम्‍मति से दंड कानून (मध्य प्रदेश संशोधन) बिल-2017 पारित कर दिया जिसके तहत 12 या उससे कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्‍कर्म मामले में दोषी को मौत की सजा दी जाएगी।
बात दे कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्‍यूरो 2016 रिपोर्ट के अनुसार,राजस्‍थान में बच्‍चों के खिलाफ अपराध के मामलों में तेजी आई है।इसकारण अब राजस्थान सरकार इस कड़े कानून को लाने की तैयारी में है। भाजपा शासित राज्‍य में 2016 में 4,034 ऐसे मामले दर्ज किए गए। 2015 में राज्‍य ने बच्‍चों के खिलाफ अपराध के 3,689 मामले दर्ज किए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *