दिल्ली में दंगल केजरीवाल के आवास पर चीफ सेक्रेटेरी से धक्का-मुक्की

नई दिल्ली,दिल्ली की केजरीवाल सरकार में ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई की गई है। हालांकि सीएम केजरीवाल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। वहीं अंदरुनी खबर यह आ रही है कि यह सबकुछ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार एक नए विवाद में फंसती दिख रही है। बता जा रहा है कि एक मीटिंग के दौरान अमानतुल्लाह द्वारा शिकायत की गई कि राशन की दुकानों पर मशीन लगने के चलते ढाई लाख परिवारों को पिछले महीने से राशन नहीं मिला है। इस पर चीफ सेक्रेट्री ने कहा दिया कि वो इन सभी सवालों का जवाब एलजी को देंगे। इसके बाद तीन साल केजरीवाल वाले विज्ञापन का मामला उठा और बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ गया और आप के दो विधायकों ने बदतमीजी की। हालांकि अमानतुल्लाह ने सफाई देते हुए कहा है कि हाथापाई चीफ सेक्रेट्री की तरफ से शुरू हुई थी।
इस बीच आप पार्टी के विधायक ने चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। संगम विहार थाने में प्रकाश जारवाल ने मुख्य सचिव के खिलाफ जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। उधर, पार्टी के विधायक अमानतुल्ला भी थप्पड़ मारने के आरोप को निराधार और गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि चीफ सेक्रेटरी झूठ बोल रहे हैं।
वहीं चीफ सेक्रेटरी इस मामले में पुलिस केस दर्ज करवाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरें हैं कि केस दर्ज करवाने से पहले चीफ सेक्रेटरी एलजी से मंजूरी और राय-मशविरा करने के लिए उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस घटना के बाद भाजपा केजरीवाल सरकार को अराजक करार देने के बाद राजधानी में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए। इस मामले पर आईएएस संगठन बैठक की है और इस बारे में एलजी से शिकायत करने का फैसला किया गया है।इस बीच प्रमुख सचिव के आरोप को आम आदमी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि उन्होंने माना है कि आप विधायक और प्रमुख सचिव के बीच में गरमा-गरम बहस जरूर हुई थी, लेकिन उनसे किसी तरह की बदसलूकी की बात बेबुनियाद है। इसके साथ ही आप का दावा है कि उनके पास इस बैठक की वीडियो भी है जिससे सब साफ हो जाएगा।
मुख्य सचिव के साथ हुई बदसलूकी के बाद विरोध में आज दिल्ली एडमिनिस्ट्रेटिव सबॉर्डिेनेट सर्विसेज के अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती वह काम शुरू नहीं करेंगे। इस मुद्दे पर हुई थी बैठक, रात में ही एलजी से मिले मुख्य सचिव इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी रात में ही एलजी से मिले थे। अब आईएएस एसोसिएशन विधायकों द्वारा की गई बदसलूकी के खिलाफ बैठक कर रहा है। एसोसिएशन एलजी से मिला है और मांग रखी कि केजरीवाल और उनके दो विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो।
क्या है मामला
यह पूरा विवाद आम आदमी पार्टी के तीन साल पूरे होने पर जो ‘विज्ञापन विवाद’ था उसी की वजह से हुआ है। इसी मसले पर कल केजरीवाल के घर पर बैठक हो रही थी जिसने बाद में हिंसक रूप अख्तियार कर लिया और मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी की गई।
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी अब इस पूरे मामले पर सफाई दे रही है। असल में कल रात क्या हुआ ये सब तब ही स्पष्ट हो पाएगा जब दोनों पक्षों की ओर से कोई साफ बात कही जाए। पार्टी के विधायक इस मामले में कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *